कौशाम्बी के 08 ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ एमएलसी का चुनाव, भाजपा-सपा के बीच मुकाबला

कौशाम्बी,

जिले के 08 ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ एमएलसी का चुनाव, भाजपा-सपा के बीच मुकाबला,

यूपी के कौशांबी में विधान परिषद सदस्य पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के 8 ब्लॉकों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। MLC पद के लिए भाजपा के डॉ. केपी श्रीवास्तव एवं सपा के वासुदेव यादव के बीच कांटे की टक्कर है। जिले के 1197 जनप्रतिधि मतदान में हिस्सा लेंगे। जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 645 है तो वही महिला मतदाताओं की संख्या 552 है। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद मतपेटियों में प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो जाएगी। डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी हेमराज मीणा दल बल के साथ मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों एवं मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि जिले के 8 ब्लाकों को मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे कुल 1197 जनप्रतिनिधि विधान परिषद चुनाव में मतदान करेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor