नगर निकाय चुनाव में इस बार बीएसपी बाहुबलियों को नहीं देगी टिकट,यह बनाई रणनीति

लखनऊ,

नगर निकाय चुनाव में इस बार बीएसपी बाहुबलियों को नहीं देगी टिकट,यह बनाई रणनीति,

यूपी के नगर निकाय चुनाव में इस बार बीएसपी बाहुबलियों को टिकट नहीं देगी,बल्कि कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर टिकट दिया जाएगा। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के मंडल प्रभारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दे दिया है। बीएसपी सुप्रीमो ने यह भी निर्देश दिया है कि मंडल प्रभारी नगर पंचायत से लेकर वार्ड स्तर पर छोटी-छोटी बैठकें करेंगे। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। मंडल प्रभारी वार्ड स्तर तक जाएंगे और बैठक कर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करेंगे। इसमें यह देखा जाएगा कि कितने नए और पुराने हैं।चुनाव लडने वाले कार्यकर्ताओं के न मिलने पर ही दूसरों को मौका दिया जाएगा।

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि चुनाव लड़ने वालों को हर संभव को मदद दी जाएगी।बैठक के दौरान यह भी देखा जाएगा कि अपने मतदाताओं के नाम न काटे जाएं। अपने मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से बढ़वाए जाए। इसके साथ ही विधानसभा में मतदाता बढ़वाने का काम भी किया जाएगा। 20 व 26 नवंबर और 4 दिसंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम होगा। पोलिंग बूथ पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने, नाम संशोधित कराने का काम होगा उक्त क्रम में सभी विधानसभा अध्यक्षों को सूचित करें कि बड़े पैमाने पर नाम बढ़ाने का कार्य करने का काम करें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor