उत्तर प्रदेश,
यूपी ने नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हो सकती है जारी,तैयारिया पूरी,घोषणा बाकी,
उत्तर प्रदेश नगरीय निकायों के वार्ड सदस्य, मेयर और चेयरमैन पद के सीटों की आरक्षण सूची दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी करने की तैयारी है,वहीं चुनावों के लिए अधिसूचना दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकती है।
मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के सामने आरक्षण का प्रेजेंटेशन हुआ, उन्होंने इसे जल्द ही इसे फाइनल करने के निर्देश दिए है। अब यह सीएम योगी के सामने प्रेजेंटेशन होना रह गया है, जिसके बाद अनंतिम आरक्षण जारी कर दिया जाएगा।
शहरी निकाय के चुनाव के संबंध में नगर विकास विभाग की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक दो-तीन दिसंबर को आरक्षण सूची आ सकती है। इस पर आपत्तियां मांगी जाएंगी, जिन्हें सप्ताह भर में निपटाकर अंतिम सूची जारी करके प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दिया जाएगा।
ऐसे में माना जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अधिसूचना जारी हो सकती है।राज्य निर्वाचन आयोग को आठ जनवरी तक चुनाव करवाने हैं। अधिसूचना जारी होते-होते दिसंबर का दूसरा सप्ताह हो जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग दो चरणों में चुनाव करवाने के विकल्प पर ही विचार कर सकता है। ज्यादा चरणों में चुनाव होने में ज्यादा समय लगेगा।