Circle Samachar Ashok

कौशाम्बी जिला पंचायत की 26 सीटो के लिए शनिवार को हुए 495 नामांकन

कौशाम्बी

जिले में चौथे चरण के चुनाव के लिए शनिवार को पहले दिन का नामांकन शुरू हुआ, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 26 वार्डों से जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 495 महिला व पुरूष उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह ने पूरे दिन भ्रमण कर नामांकन के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर पहले से की गयी बैरीकेटिंग एंव बैरियर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। पहले दिन का नामांकन निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ। जिले के आठो विकास खण्डों में नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों की लाइन लगी रही। जिला प्रशासन ने कोविड-19 को देखते हुए बेरीकेटिंग कर रखा था, पुलिस प्रशासन भी वाहनों को नियन्त्रित करने के लिए निर्धारित स्थान बना रखा था। नामांकन प्रक्रिया निर्धारित समय से शुरू हो गयी थी, सभी आठ विकास खण्डों में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये गये। जिला पंचायत के रिटर्निंग आफीसर श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन के नामांकन में जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 495 पर्चे भरे गये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor