कौशाम्बी,
नगर निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना,डीएम,एसपी ने किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रथम चरण में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां 122 मतदान केंद्र के लिए मंझनपुर, सिराथू और चायल से रवाना हो गई है।नगर निकाय चुनाव सकुशल निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए डीएम सुजीत कुमार एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लगातार निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए।
डीएम सुजीत कुमार ने जिले को 10 ज़ोन और 32 सेक्टरों में बांटा है। मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में ध्वनि यंत्र और किसी भी राजनीतिक पार्टी की कैंप नहीं लगाए जाने का निर्देश दिया है। जिले की सभी सीमाओं को गुरुवार को शाम तक के लिए सील किया गया है। निकाय चुनाव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए डीएम ने पिंक बूथ/ सखी बूथ बनाए है। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर छाया और पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है।
वही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सुरक्षा के नजरिए से तीन कंपनी आइटीबीपी, दो प्लाटून पीएसी, 215 उपनिरीक्षक, 1050 आरक्षी और 630 होमगार्ड ड्यूटी पर लगाए हैं। सुबह 8:00 बजे से ही पोलिंग पार्टियां जहां से रवाना होगी वहां का भ्रमण कर जायजा लेते नज़र आए।नगर पंचायतों मैं चुनाव लड़ रहे 10 अध्यक्ष पद और 153 सभासदों को 2 लाख 76 हजार वोटर चुनेंगे।