कौशाम्बी,
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दिये निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को सम्राट उदयन सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियां को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायी जाय तथा सभी आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कर लिया जाय। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि विजय जुलूस नहीं निकाला जायेंगा।
तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगतणना केन्द्र-एम0वी0कान्वेण्ट स्कूल एण्ड कॉलेज ओसा, भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी एवं बाबू सिंह महाविद्यालय सयांरा का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।








