मतगणना स्थल से सील बंद मतपेटिका गाड़ी में लेकर निकली पुलिस, लोगो ने किया हंगामा

कौशाम्बी,

मतगणना स्थल से सील बंद मतपेटिका गाड़ी में लेकर निकली पुलिस, लोगो ने किया हंगामा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में निकाय चुनाव की मतगणना स्थल में उस समय हंगामा मच गया जब पुलिस मतगणना स्थल से गाड़ी में सील बन्द मतपेटिका लेकर निकली। गाड़ी में मतपेटिका देख कर उपस्थित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगो का आरोप है कि जिला प्रशासन मतपेटिका को बदलने के फिराक में है।

मंझनपुर तहसील के एक नगर पालिका और दो नगर पंचायत की काउंटिंग के लिए ओसा स्थित एमवी कान्वेंट स्कूल को मतगणना स्थल बनाया गया है। जहां सुबह से ही पुलिस पहुंचकर प्रत्याशी और मतगणना एजेंटों की जांच के बाद उन्हें अंदर जाने दे रही है। मतगणना स्थल पर काउंटिंग शुरू होने से पहले ही पुलिस जैसे ही लोडर गाड़ी से सील बंद मतपेटिका लेकर निकली तो वहां उपस्थित लोगों में हंगामा मच गया। मतगणना स्थल के बाहर मौजूद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने गाड़ी में सील बंद मतपेटिका देखकर हंगामा शुरू कर दिया। जिला प्रशासन की मानें तो इन मतपेटिका में डाक मत है जो कि तीनों तहसील के डाक मत प्राप्त हुए है उन्हें मतगणना स्थल पर भेजा जा रहा है। ऐसे में जब मंझनपुर तहसील के डाक मत पेटिका को मतगणना स्थल में उतार कर गाड़ी अन्य स्थलों के लिए निकली तो बाहर खड़े लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया है। लोगों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।वही प्रत्याशियों का आरोप है कि जिला प्रशासन सत्तारूढ़ पार्टी का मदद करने के लिए इन मत पेटिका का इस्तेमाल कर रही है।

वही इस मामले में डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि पोस्टल मातोतिकाओ को कोषागार में रखा गया था,जिसे प्रत्येक मतगणना स्थल पर भेज गया था,अन्य कोई मामला नहीं है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor