कौशाम्बी,
नगर पालिका परिषद भरवारी मतगणना अपडेट,भरवारी में अब तक 6 प्रत्याशियो ने दर्ज की जीत,
नगर पालिका भरवारी के वार्ड नम्बर 05 गिरधारी लाल मेहता नगर से सपा प्रत्याशी विक्रम सिंह 175 मतों से विजयी।
निर्दल प्रत्याशी विनोद कुमार 350 मतों पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
नगर पालिका भरवारी के वार्ड नम्बर 06 बाला जी नगर से निर्दल प्रत्याशी राकेश कुमार 13 मतों से विजई,
निर्दल प्रत्याशी विनोद कुमार को मिले 375 मत,
सपा प्रत्याशी शिव कुमार को मिले 362
नगर पालिका भरवारी के वार्ड नम्बर 11 सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर से निर्दल प्रत्याशी सविता देवी 38 से विजयी,
निर्दल प्रत्याशी सविता देवी को मिले 399 मत
निर्दल प्रत्याशी नेहा सिंह पटेल को मिले 961 मत
यह परिणाम प्रत्याशियो से जानकारी लेने के बाद का है,आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।








