कौशाम्बी,
नगर पचायत पूरब पश्चिम शरीरा की मतगणना पूरी,सपा प्रत्याशी तारा देवी ने दर्ज की जीत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा की गणना पूरी हो गई है।परिणाम में सपा प्रत्याशी तारा देवी को 4424 मत मिले है वही भाजपा प्रत्याशी को 3674 मत मिले है।सपा प्रत्याशी तारा देवी ने भाजपा प्रत्याशी को मीना वर्मा को 750 मतों से मात दी है।अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है।








