कौशाम्बी,
नगर पचायत चरवा की मतगणना पूरी,निर्दलीय प्रत्याशी जग नारायण ने दर्ज की जीत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पंचायत चरवा की गणना पूरी हो गई है।परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशी जगनारायण उर्फ मैकू को 2533 मत मिले है वही लाल जी वर्मा को 2467 मत मिले है।निर्दलीय प्रत्याशी जग नारायण ने निर्दलीय प्रत्याशी लाल जी वर्मा को 66 मतों से मात दी है।अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है।