कौशाम्बी,
नगर पालिका परिषद मंझनपुर से भाजपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत,बसपा प्रत्याशी को 5959 मतों से दी शिकस्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले की मंझनपुर नगर पालिका परिषद में बीजेपी के वीरेंद्र कुमार फौजी ने 10726 वोट पाकर जीत हासिल की है। बसपा के दशरथ लाल सरोज को 4767 मत ही मिले।भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र फौजी ने बसपा प्रत्याशी दशरथ लाल सरोज को 5959 वोटों से हराया।








