कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में भाजपा प्रत्याशी कविता पासी ने सपा प्रत्याशी को 6676 मतों से दी शिकस्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका भरवारी की गणना पूरी हो गई ।अंतिम परिणाम में भाजपा प्रत्याशी कविता पासी 16805 मत पाकर जीत दर्ज की है।वही सपा प्रत्याशी सुनीता सरोज 10129 मत पाकर दूसरे नबर पर रही।भाजपा प्रत्याशी सपा प्रत्याशी से 6676 मतों से जीत गई है।








