राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ,

यूपी के कौशाम्बी जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कौशाम्बी पुलिस कार्यालय व समस्त थानों में पुलिसकर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई गई,सभी थानों में थानाध्यक्षों ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के पुलिस कार्यालयों और थानों में अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने निष्पक्ष और राष्ट्रहित में मतदान करने की शपथ ली।

एसपी हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में कड़ाधाम कोतवाली के प्रभारी चन्द्रभूषण मौर्य ने कोतवाली के सभी उपनिरीक्षकों चौकी प्रभारियों सहित सभी सिपाहियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई सपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने संकल्प लिया कि राष्ट्रहित में मतदान प्रक्रिया को सभी लोग सजगता के साथ बिना जाति-धर्म और विद्वेष की भावना से संपन्न कराएंगे। पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor