कौशाम्बी,
कौशाम्बी में 01फरवरी से 08 फरवरी तक होगा नामांकन, पुलिस ने मंझनपुर-समदा रोड पर आवागमन का समय किया निर्धारित,
विधानसभा निर्वाचन के पंचम चरण का नामांकन 01 फरवरी से प्रारम्भ होकर दिनांक 08 फरवरी तक चलेगा । नामांकन प्रकिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मंझनपुर-समदा रोड़ का आवागमन प्रातः 09.00 बजे से सायं 16.00 बजे तक बन्द रहेगा । अन्य आवश्यक दिशा निर्देश निम्न है ।
1- मंझनपुर चौराहे से समदा चौराहे तथा समदा चौराहे से मंझनपुर चौराहे की तरफ कोई वाहन नहीं आयेंगा ।
2- सिराथू से समदा जाने के लिये पाल चौराहे से रूट डायवर्ट कर आयेंगे ।
3-समदा से मंझनपुर आना है तो रूट डायवर्ट कर ओसा होकर आयेंगे ।
4 -ओसा से समदा तथा समदा से ओसा जाने के लिये मंझनपुर होकर नहीं जायेंगे ।
5 -घना का पूरा नहर पुलिया से कोई भी अनावश्यक रूप से जिलाधिकारी आवास की तरफ नहीं आयेगा ।
6 -कलेक्ट्रेट ऑफिस/बीएसए ऑफिस/जिला विद्यालय निरीक्षक/बैक कर्मचारीगण अपने परिचय पत्र के साथ आयेंगे तथा 10.00 बजे तक हर हाल में एलआईयू0 ऑफिस के सामने वाले गेट से इन्ट्री करेंगे ।
7 -किसी भी प्रत्यासी/पार्टी की गाड़िया मंझनपुर चौराहे/समदा चौराहे से आगे नहीं जायेगी । मात्र प्रत्यासी और उनके प्रस्तावक ही गाड़ी में जायेंगे ।
8 – मान्यता प्राप्त पार्टी के लिये 01 गाड़ी और 02 प्रस्तावक तथा निर्दलिय प्रत्यासी के लिये 02 गाड़ी 10 प्रस्तावक आयेंगे तथा मंझनपुर डायट मैदान के आगे से कोई वाहन नहीं जायेगा ।
9- मोबाइल/असलहा नामांकन कक्ष तक नहीं जायेगा ।