कौशाम्बी,
कौशाम्बी में 678 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से डाले वोट,
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कौशाम्बी जनपद में कर्मचारियों ने पोस्टल बैलटके माध्यम से वोट दिया,प्रथम दिन विधानसभा चुनाव में निर्वाचन ड्यूटी में लगे कुल 678 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलट द्वारा मतदान किया।जिले में प्रथम दिन सिराथू में 19, मंझनपुर में 461 और चायल में 198 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट से वोट किया।








