विधानसभा चुनाव में पुलिस को चायल विधायक से गड़बड़ी का खतरा, पुलिस ने किया पाबंद,

कौशाम्बी,

विधानसभा चुनाव में पुलिस को चायल विधायक से गड़बड़ी का खतरा, पुलिस ने किया पाबंद,

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराने में पुलिस को भाजपा विधायक संजय गुप्ता से ही खतरा है। निष्पक्ष चुनाव नही हो पाने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने भाजपा विधायक के खिलाफ 107/116 की कार्रवाई करते दो लाख से पाबंद किया है।27 फरवरी को सकुशल मतदान सम्पन्न कराने की पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। चुनाव में किन लोगों से खतरा है, उनको भी चिह्नित करके की कार्रवाई की जा रही है। कोखराज थाना के भरवारी चौकी प्रभारी एसआई श्रवण सिंह ने निष्पक्ष चुनाव में चायल के भाजपा विधायक संजय गुप्ता पुत्र प्रेमचंद्र गुप्ता निवासी पुरानी बाजार भरवारी से मतदान प्रभावित होने की आशंका जाहिर की है। आशंका को देखते हुए एसआई ने विधायक के खिलाफ 107/116 की कार्रवाई की है। साथ ही दो लाख रुपये से पाबंद किया है। कार्रवाई करके एसआई ने विधायक के खिलाफ नोटिस तहसील प्रशासन को भेज दी है। तहसील प्रशासन नोटिस भेजने में गुरुवार को दिनभर आनाकानी करता रहा। निरोधात्मक कार्रवाई होने पर अब विधायक को जमानत के लिए जमानत करानी होगी, साथ ही जमानतदारों से दो लाख का बांड भरवाना होगा। इस कार्रवाई के बाद भी यदि चुनाव में कोई गड़बड़ी होती है तो जमानतदारों की जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor