कौशाम्बी,
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,
जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा निर्वाचन में नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को एक बार पुनः अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियां की रवानगी, मतदान के दिन के कार्यों एवं ई0वी0एम0 को जमा कराने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवही न बरती जाय, लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचंद्र पाण्डेय सहित सभी उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।









