कौशाम्बी,
C-Vigil एप पर प्राप्त शिकायतों का 100 मिनट के अंदर FST (उड़नदस्ता दल) ने किया निस्तारण,
कौशाम्बी जिले में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला एवम पुलिस प्रशासन लगातार चुनाव आचार संहिता का पालन कराने में जुटा हुआ है।प्रशासन द्वारा C-Vigil एप पर प्राप्त शिकायतों का 100 मिनट के अंदर FST (उड़नदस्ता दल) निस्तारण कर रहा है।कोखराज थाना क्षेत्र में सिराथू सर्किल की टीम में शामिल मजिस्ट्रेट डॉ अरविंद कुमार,टेक्निकल एक्सपर्ट दिलीप कुमार वर्मा,सब इंस्पेक्टर भोला नाथ यादव आदि ने हाइवे पर लगी हुई होर्डिंग्स पर सीएम और डिप्टी सीएम की फोटो की C-vigil एप पर मिली शिकायत का 100 मिनट के अंदर निस्तारण किया।









