कौशाम्बी,
EVM मशीन में घपले का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने रोकी सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी,पुलिस ने सुरक्षित किया रवाना,
यूपी विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी जिले के सिराथु के रामपुर धमावा में EVM मशीन में घपला करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी रोक ली,सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी रुकने और हंगामे की जानकारी होने पर पहुची पुलिस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनकी गाड़ी को सुरक्षित गांव से बाहर निकाला।सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया कि मतदान सम्पन्न होने के पश्चात मैं अपनी अतिरिक्त EVM मशीन को लेकर निकल रहा था,तभी ग्रामीणों ने गाड़ी रोक ली और घपले का आरोप लगाने लगे।सीओ सिराथु योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि हर सेक्टर मजिस्ट्रेट को एक अतिरिक्त EVM मशीन मिलती है ताकि कही EVM गड़बड़ हो तो उसे उसके साथ बदला जा सके।लेकिन ग्रामीणों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी को रोक लिया और अभद्रता की।जिसके बाद ग्रामीणों को समझा कर सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुरक्षित गांव के बाहर लेजाकर उन्हें भेजा गया।








