कौशाम्बी,
EVM मतगणना कार्मिकों को दो पालियों में दिया गया प्रथम प्रशिक्षण,
विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु सम्राट उदयन सभागार में EVM मतगणना कार्मिकों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली का प्रशिक्षण पूर्वान्ह 11 बजे से 01 बजे तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने EVM मतगणना कार्मिकां को मतगणना से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश दिया ।मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार एवं विनोद पाण्डेय द्वारा मतगणना कार्मिकों को ई0वी0एम0 से मतगणना की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गयी तथा विशेष रूप से विभिन्न उम्मीदवारों के परिणाम को नोट करते हुए फार्म-17सी0-भाग-2 को विधिवत भरने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

मतगणना कार्मिकों को मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 को प्रातः 06 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।








