कौशाम्बी मुख्यालय में मतगणना के दौरान रुट किया गया डाइवर्ट,सुबह 04 बजे से मतगणना समाप्ति तक रुट रहेगा डाइवर्ट

कौशाम्बी,

कौशाम्बी मुख्यालय में मतगणना के दौरान रुट किया गया डाइवर्ट,सुबह 04 बजे से मतगणना समाप्ति तक रुट रहेगा डाइवर्ट,

विधान सभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को प्रातः से प्रारम्भ होगी। मतगणना प्रकिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मंझनपुर-ओसा रोड़ का आवागमन प्रातः 04.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक बन्द रहेगा । एसपी हेमराज मीणा ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।

परसरा मोंड़ से ओसा की तरफ कोई भी बड़े वाहन नही आयेंगे । वह डायवर्ट होकर करारी की तरफ जायेंगे ।
समदा चौराहे से कोई भी वाहन ओसा की तरफ नही आयेंगे । वह डायवर्ट होकर पाल चौराहे की तरफ जायेंगे ।
करन चौराहे के रास्ते सैनी की तरफ से ओसा की ओर कोई भी बड़े वाहन नही आयेंगे । वह डायवर्ट होकर धाता की तरफ जायेंगे ।
मंझनपुर से ओसा की तरफ कोई भी वाहन नही आयेंगे । वह डायवर्ट होकर समदा की तरफ जायेंगे ।
टेंवा से ओसा की तरफ कोई भी वाहन नही आयेंगे । वह डायवर्ट होकर पश्चिम शरीरा की तरफ जायेंगे ।
पाल चौराहे से मंझनपुर की तरफ कोई भी वाहन नही आयेंगे । वह डायवर्ट होकर समदा की तरफ जायेंगे ।
करारी से ओसा की तरफ कोई भी वाहन नही आयेंगे । वह डायवर्ट होकर पश्चिम शरीरा व भरवारी की तरफ जायेंगे ।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor