EVM बदलने के डर से दिन रात गेट पर डटे हुए हैं सपाई, मतगणना स्थल जाते समय डीएम की गाड़ी को सपाइयों ने किया चेक

कौशाम्बी,

EVM बदलने के डर से दिन रात गेट पर डटे हुए हैं सपाई, मतगणना स्थल जाते समय डीएम की गाड़ी को सपाइयों ने किया चेक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में विधान सभा चुनाव के मतदान के बाद EVM मशीनों को नवीन गल्ला मंडी परिसर ओसा में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित किया गया है, लेकिन सपाइ EVM बदले जाने के डर और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश के बाद मंडी स्थल के गेट के बाहर रात दिन निगरानी कर रहे है।सपा नेता ने कहाकि भाजपा EVM बदल सकती है इसलिए यहां मुस्तैदी के साथ लगे हुए है।किसी भी गाड़ी को चेक किये बिना अंदर नहीं जाने दे रहे हैं ।इसी कड़ी में बुधवार को डीएम सुजीत कुमार मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे तो सपाइयों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और उनसे गाड़ी चेक करवाने का निवेदन किया।जिसके बाद डीएम सुजीत कुमार ने स्वेच्छा से अपनी गाड़ी को चेक करवाया और उनको संतुष्ट कर अंदर गए।सपा नेता ने कहा कि जनता अब जागरूक हो गई है।वो खुद ही सही गलत का फैसला कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor