सौहार्द मैच मे यंगिस्ट ने लीजेंड को हराया,इंजीनियर रजत श्रीवास्तव बने मैन आफ द मैच

कौशाम्बी,

सौहार्द मैच मे यंगिस्ट ने लीजेंड को हराया,इंजीनियर रजत श्रीवास्तव बने मैन आफ द मैच,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका भरवारी के रोही में आयोजित केपीएल नाइट टूर्नामेंट मे शनिवार को यंगिस्ट बनाम लीजेंड के बीच सौहार्द मैच खेला गया, जिसमे लीजेंड ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित दस ओवर मे 50 रन बनाए,जिसमे राजू बीडीसी ने अच्छी बल्ले बाजी करते हुये 25 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंगिस्ट की सधी हुई शुरुआत इंजी० रजत श्रीवास्तव ने की और नाबाद रहते हुये 26 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई ।विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

इस मैच मे वाजिद अरुण गुप्ता मोहम्मद सलमान तबरेज अहमद मोहम्मद फैजी आरिज सौरभ श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor