कौशाम्बी,
फाइनल मैच मे रसूलपुर की एक रन से रोमांचक जीत,अज्जू मैन आप टूर्नामेंट, शालू बने मैन आफ द मैच,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के रोही में चल रहे केपीएल नाइट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रसूलपुर बनाम मुंडेरा के बीच खेला गया, जिसमे मुंडेरा ने टांस जीत कर पहले रसूलपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, निर्धारित दस ओवर मे एक गेंद शेष रहते रसूलपुर की पूरी टीम 30 रन पर आउट हो गयी। जुहैर 7 रन और हैरिष ने 8 रन का योगदान दिया मुंडेरा के तेज तेज गेंदबाज सत्यम ने तीन विकेट झटके तो रबाडा को दो विकेट अजीत व देव को एक एक विकेट मिले।
रसूलपुर का कोई खिलाडी डट कर बल्लेबाजी नही कर सका और ओवर दर ओवर विकेट गिरते रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंडेरा ने सधी हुई शुरुआत की रविन्दू 7 रन और मंजरेकर 2 रन बना का आउट हुये अज्जू ने 8 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए, शुरुआत के चार ओवर तक मुंडेरा का कोई भी बल्लेबाज आउट नही हुआ था, लेकिन रनगति बढाने के चक्कर पांच बल्लेबाज दो ओवर मे रन आउट हो गये, बाकी बची हुई कसर रसूलपुर के गेंदबाज शालू ने दो बल्लेबाजो को आउट कर रसूलपुर की वापसी करा दी।अंतिम गेंद पर मुंडेरा को तीन रन चहिये थे जीत को लेकिन मात्र दो एन ही बना सके और इसी तरह से रसूलपुर ने केपीएल नाइट टूर्नामेंट का फाइनल खिताब अपने नाम किया।
बेहतरीन बल्लेबाज राकिब बेहतरीन गेंदबाज तालिब बेहतरीन विकेट कीपर अज्जू द्वितीय बेहतरीन बल्लेबाज मंजरेकर बेहतरीन फिल्डर तरंग व बेहतरीन कैंच का पुरस्कार सद्दाम को दिया गया, सांसे धाम देने वाले इस मुकाबले मे हजारो की संख्या मे क्रिकेट प्रेमी दर्शक पहुंचे थे, मैदान के चारो तरफ दर्शको से खचाखच मैदान भरा रहा, यह मैच देर तक चला, विजेता टीम के कप्तान सरवर व उपविजेता कप्तान मुंडेरा कैफ को क्रिकेट सुप्रीमो लईक भाई की तरफ विजेता व उपविजेता ट्राफी दी गयी।
मैच की मुख्य अतिथि मुस्कान सखी ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, सभी खिलाडियों को मोहम्मद अकरम जका व मोहसेदाद अहमद बादशाह प्रधान ने ट्राफी व उपहार देकर सम्मानित किया, पूरे टूर्नामेंट की खबरे कवरेज करने पर कमेटी के इंजी० प्रियांशू श्रीवास्तव के द्वारा पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया व पूरे टूर्नामेंट मे निष्पक्ष अंपायरिंग करने वाले अलीकबीर आफताब अहमद व नावेद को भी कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया ।स्कोरर वाजिद व कमेंटेटर अरुण गुप्ता भी सम्मानित किए गए।
इस मौके पर तबरेज अहमद, मोहम्मद सलमान, असलम, सौरभ श्रीवास्तव, रमेश मौर्या, मोहम्मद वासिफ ,राजू, नौशाद अहमद ,जमशेद ,आकिब ,शारिब ,सहनवाज ,फैजी आदि लोग मौजूद रहे ।