आल इंडिया रिजवी कप क्रिकेट प्रतियोगिता में ऋतुराज के तूफानी शतक से फाइनल में पहुंची मेरठ की टीम

कौशाम्बी,

आल इंडिया रिजवी कप क्रिकेट प्रतियोगिता में ऋतुराज के तूफानी शतक से फाइनल में पहुंची मेरठ की टीम,

यूपी में कौशाम्बी जिले में में  मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने रिजवी कप के लिए आयोजित 15वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में मेजबान डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को छह विकेट से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई हैं। इस जीत में नायक रहे ऋतुराज शर्मा की नाबाद तूफानी शतक ( 142 रन, 97 गेंद, छह चौके व दस छक्के ) की पारी खेल अपनी टीम को फाइनल में जगह बनाई हैं।

मंगलवार को करारी स्थित रिजवी कॉलेज मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कौशाम्बी ने 40 ओवर में सात विकेट पर 232 रन बनाए, जिसमें शशांक मेहरोत्रा नाबाद 53, रोहित राज पाल 59, गुरमान सिंह ढिल्लोंन 38 व शिवांश यादव ने 18 रनो का योगदान दिया, मेरठ के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विकास सिंह ने आठ ओवर 46 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए, तो कार्तिक सिंह व विजय कुमार को एक -एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के कप्तान ऋतुराज शर्मा के तूफानी शतक 142 नाबाद, चैतन्य पाराशर के 46 रनो के योगदान के दम पर 32.3 ओवर में चार विकेट खोकर 235 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। कौशाम्बी की तरफ से रवि भारतीय सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए, तो कृष्णा यादव व शशांक मेहरोत्रा को एक -एक सफलता मिली।

मैच के बाद रिजवी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ इश्तियाक अहमद ने ऋतुराज शर्मा को मैन ऑफ डी मैच का पुरुस्कार दिया। मैच में आसिफ रजा व विभोर दुबे ने अंपायरिंग व अनूप कुमार शर्मा व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की।

प्रतियोगिता में तीसरा क्वाटर फाइनल दस मार्च को हरियाणा क्रिकेट अकादमी व अलीगढ स्पोर्ट्स एसोसिएशन (अलीगढ ) के बीच प्रातः साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor