धर्मा देवी इंटर कॉलेज में 27 वीं जनपद स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने किया शुभारंभ

कौशाम्बी,

धर्मा देवी इंटर कॉलेज में 27 वीं जनपद स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने किया शुभारंभ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन में शुक्रवार को 27 वीं जनपद स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने फीता काटकर एवं रायफल से निशाना साधते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।प्रतियोगिता में जिले भर से आए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने निशानेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया। आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा।

आयोजकों के अनुसार, इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं।विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राम किरण त्रिपाठी और प्रबंधक राम सुभग त्रिपाठी,श्याम लाल खेल सचिव कौशाम्बी,चंद्रभूषण पांडेय, चन्द्रकान्त पाण्डेय,वीरेंद्र पाण्डेय प्रधानाचार्य धनपत्ती देवी,राम प्रकाश त्रिपाठी लोकतंत्र सेनानी,गया प्रसाद मिश्र, रामहित त्रिपाठी सहित कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor