कौशाम्बी:भवंस 14वीं नॉर्थ एंड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन स्कूल एथलेटिक्स एंड कल्चरल मीट के प्रथम दिवस में भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी सहित समस्त टीमों का जबरदस्त प्रदर्शन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में भवंस 14वीं नॉर्थ एंड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन स्कूल एथलेटिक्स एंड कल्चरल मीट की शुरुआत बुधवार को निदेशक संदीप सक्सेना के निर्देशानुसार मुख्य अतिथि भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रबोध श्रीवास्तव,मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा ने उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन किया इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के छात्रों ने अनेक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया।प्रतियोगिता के सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंग्लिश एलोकेशन में अरुणिमा शर्मा प्रतापनगर जयपुर को प्रथम, सत्यम शर्मा अमृतसर को द्वितीय एवं जैनब फातिमा भरवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसी क्रम में गीता श्लोक चैटिंग कंपटीशन में शिवांगी तिवारी भरवारी को प्रथम,उन्नति सिंह सिसोदिया जयपुर को द्वितीय एवं सुहानी विजय प्रतापनगर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।योगा प्रतियोगिता में प्रतापनगर टीम को प्रथम,अमृतसर को द्वितीय एवं जयपुर तथा दिल्ली की टीम को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार एथलेटिक्स के अंतर्गत 400 मीटर ब्वॉयज रेस में अभिषेक कुमार भरवारी को प्रथम, यीशु चौधरी जयपुर को द्वितीय एवं सक्षम बत्रा दिल्ली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।लड़कियों के 400 मीटर रेस में जयपुर को प्रथम,प्रतापनगर जयपुर को द्वितीय एवं भरवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।100 मीटर ब्वॉयज रेस में दिल्ली को प्रथम,प्रतापनगर को द्वितीय एवं भरवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।लड़कियों के 100 मीटर रेस में जयपुर को प्रथम,भरवारी को द्वितीय एवं प्रतापनगर जयपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के इसी क्रम में भालाफेंक में भवंस मेहता भरवारी को प्रथम,जयपुर को द्वितीय एवं अगरतला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।लंबी कूद गर्ल्स में दिल्ली को प्रथम,प्रतापनगर जयपुर को द्वितीय एवं भवंस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।लंबी कूद ब्वॉयज में भरवारी को प्रथम,जयपुर को द्वितीय एवं जयपुर प्रतापनगर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
आज के दिन की सबसे आकर्षक दौड़ में से एक मानी जाने वाली रिले रेस में भवंस मेहता भरवारी ने प्रथम,प्रतापनगर जयपुर एवं दिल्ली टीम ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान ग्रहण किया।प्रतियोगिता के प्रथम दिवस की समाप्ति से पहले समस्त छात्रों को उनके रिजल्ट के हिसाब से मेडल,प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
अंत में उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह,स्कूल कॉर्डिनेटर मोहम्मद नसीम ने आए हुए समस्त अतिथियों,छात्रों एवं अभिभावकों का धन्यवाद देते हुए आज की प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समाप्त होने की घोषणा करते हुए कल होने वाले प्रतियोगिता में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया।इस अवसर पर समस्त छात्र छात्राएं,अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।








