कौशाम्बी में दो दिवसीय ओपन जिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन,विजेता टीम और खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

कौशाम्बी:कौशाम्बी में दो दिवसीय ओपन जिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन,विजेता टीम और खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रुद्रा फॉउण्डेशन कौशाम्बी ‌द्वारा संचालित मन सिंह इण्टर कॉलेज, सिकन्दरपुर बजहां, मूरतगंज में 27 व 28 दिसम्बर 2025 को दो दिवसीय ओपन जिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन 27 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेन्द्र सोनकर ने किया। रविवार को समापन समारोह और पुरस्कार वितरण में मंझनपुर के पूर्व विधायक लाल बहादुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।वही एसडीएम चायल अरुण कुमार यादव द्वारा विजेता खिलाडियों को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई।

एसडीएम के आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय तिवारी द्वारा बैच लगाकर एवं संगठन के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार तिवारी एवं रुद्रा फाउन्डेशन के एडमिन प्रभाकर दुबे फाउंडेशन के संरक्षक ए.के. त्रिपाठी, पी. के. तिवारी द्वारा स्मृति तिलक एवं पुष्प गुच्छ, अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश त्रिवेदी और कोषाध्यक्ष शंकर दयाल सिंह द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया और अंत में एसोशियेशन, के सचिव महेंद्र कुमार के नेतृत्व में संगठन के अन्य सदस्यों द्वारा माला पहनकर एसडीएम का भव्य स्वागत किया गया ।

दो दिवसीय बॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया और दो पूल में अलग-अलग खेलते हुए दो टीमों ने प्रदर्शन और ‘अंक’ के आधार पर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मुकाबला काफी कड़ा रहा और अंत में आयोजक कॉलेज मन सिंह इण्टर कॉलेज, सिकन्दरपुर बजहा, मूरतगंज, की विजेता रही। विजेता टीम और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण के बाद एसडीएम अरुण कुमार यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा, और जीने की कला का विकास करती है। इसलिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। इस आयोजन के लिए उन्होंने स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य की प्रशंसा की, साथ में जिला वालीबॉल एसोसिएशन को भी आश्वस्त किया कि आप जिले के खिलाड़ियों को और आगे बढ़ाये, जिला प्रशासन इस कार्य में जो भी सहयोग अपेक्षित होगा प्रदान किया जाएगा।

इस समारोह में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं काफी संख्या में लोगों की सहभागिता रही। इस मौके पर रुद्रा फाउन्डेशन के तकनीकी सलाहकार अंजनी कुमार त्रिपाठी, चेयरमैन अनामिका त्रिपाठी सहित संस्था के एडमिन प्रभाकर दुबे,विनय गिरी एवं दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्य रेखा मिश्रा (PTJNIC) / अजय तिवारी (MSIC) एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही। निर्णायक की भूमिका राष्ट्रीय निर्णायक वॉलीबॉल ए. के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में तीन अन्य निर्णायक हर्ष कुमार, विशाल कुमार एवं हिमांशु सिंह ने निभाई।

विजेता -1. शिवांग यादव 2. सौरभ यादव (C) 3. निखिल यादव 4. नितिन यादव 5. देवेंद्र यादव 6. आशीष कुमार 7. सार्थक नारायण पांडे

उपविजेता- 1. अंकित शर्मा (C) 2. आर्यन यादव 3. शिवम यादव 4. ज्ञानू प्रताप 5. राजेंद्र कुमार 6. सर्वेश यादव 7. शुभम यादव 8. आदित्य यादव

तृतीय स्थान – 1. शिवम यादव (C) 2. रिशु पटेल 3. सौरभ यादव 4. प्रशांत यादव 5. शुभम यादव 6. ऋषभ यादव 7. आर्यन यादव 8. अरुण यादव 9. शिवम यादव 10. निलेश यादव 11. हरनेक यादव 12. शुभम यादव रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor