कौशाम्बी का खिलाड़ी लविश कौशल बेंगलुरु में महाराजा T- 20 क्रिकेट में बिखेर रहा जलवा,बंगलौर ब्लास्टर ने 6 लाख 70 हजार में किया शामिल

कौशाम्बी,

कौशाम्बी का खिलाड़ी लविश कौशल बेंगलुरु में महाराजा T- 20 क्रिकेट में बिखेर रहा जलवा,बंगलौर ब्लास्टर ने 6 लाख 70 हजार में किया शामिल,

यूपी के कौशाम्बी जिले का क्रिकेटर कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए गए महाराजा कप T20 क्रिकेट लीग में कर्नाटक में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में अपना जलवा बिखेर रहा है। कर्नाटक की बंगलौर ब्लास्टर ने ऑक्शन मे 6 लाख 70 हजार मे अपनी टीम मे शामिल किया है।

जिले के पश्चिम शरीरा नगर पंचायत का रहने वाला क्रिकेटर लविश कौशल बैंगलोर ब्लास्टर क्रिकेट टीम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है, यह टूर्नामेंट 15 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा, लविश कौशल के साथ मनीष पांडे जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर भी इस टूर्नामेंट मे प्रतिभाग कर रहे है।

पश्चिम शरीरा स्थित झारखंडी कप क्रिकेट प्रतियोगिता से कैनवास बोल के जरिए क्रिकेट की शुरुआत करने और कौशाम्बी प्रीमियर लीग (KPL) जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाने वाले लविश कौशल ने क्रिकेट की शुरुआत कौशाम्बी क़े गाँव क़े मैदानो मे करने के बाद प्रयागराज स्थित क्रिकेट एकेडमी में उदय प्रताप सिंह एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोच शोएब कमल से क्रिकेट की बारीकियां सीखी।

उनकी जिंदगी में उतार चढ़ाव आए इस दौरान उनके भाई आशीष कौशल और उनके पूरे परिवार ने उनका अच्छा सपोर्ट किया अपने क्रिकेट मित्र कृष्णा पांडे की सलाह पर उन्होंने कर्नाटक में रहकर क्रिकेट मैं महारत हासिल करना शुरू किया।  कर्नाटक में शुरुआती दिनों में लियोन खान और पारस नाथ ने घर जैसा सपोर्ट किया। इस समय लविश कौशल बैंगलोर ब्लास्टर टीम से महाराजा कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने हेड कोच टी नसीरुद्दीन एवं बैटिंग कोच के बी पवन से क्रिकेट की सलाह लेते हुए अपना उच्चतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

अभी हुए पिछले मैच में उन्होंने 17 रन देकर 5 विकेट भी हासिल किया था और यह मैच नेशनल लेवल पर पहला ऐसा मैच था ,जिसमें तीन बार मैच टाई हुआ।  उनके मित्र सरजीत ने उम्मीद किया है कि एक दिन वह भारत के लिए भी खेलेगा।

ओलंपिक संघ अध्यक्ष डॉ अरुण केसरवानी ने बताया कि लविश कौशल की सफलता पर मो० जैद,पूरन, मुकुल विपिन केसरवानी, मोनू,मनोज विश्वकर्मा, सत्यम पटेल शाह आलम, तालिब,दीनू अमित, तमाम क्रिकेटर बहुत खुश हुए इन सब का मानना है कि लविश कौशल की कामयाबी को देखते हुए आने वाले समय में कौशाम्बी से कई क्रिकेटर और भी निकलेंगे।  आज से शुरू हुए उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश T20 क्रिकेट लीग में भी कौशाम्बी जिले के दो क्रिकेटर प्रतिभाग कर रहे है ।

रिजवी कॉलेज के प्रबंधक कर्रार हुसैन (राशिद रिज़वी )ने कहा की आने वाले दिनों मे कौशाम्बी मे भी बड़े बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor