कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में शुरू हुआ सात दिवसीय खेल महोत्सव,16 को होगा फाइनल मुकाबला,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को हुआ,जिसका फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को होगा, इन सात दिवस के खेल महोत्सव में क्लास नर्सरी से क्लास 12 तक के सभी बच्चे एवं बच्चियों ने अलग-अलग कैटिगरी में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
खेल महोत्सव में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए 50 मीटर की दौड़ फ्रॉग रेस, बास्केटबॉल गेम तथा एक इंटरटेनमेंट गेम का आयोजन किया गया है, जबकि प्राइमरी के बच्चों में तथा बड़े बच्चों में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़, रिले रेस, कबड्डी, खो खो, बास्केटबाल, वालीबाल, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, तथा अन्य गेम का आयोजन किया गया है।अभी विद्यालय में इन बच्चों के क्वालीफाइंग गेम प्रारंभ हुए हैं जिनका फाइनल मैच 16 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।
सोमवार को कबड्डी ब्वायज वर्ग में ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस का मुकाबला हुआ, जिसमें ग्रीन हाउस को 10 पॉइंट्स और ब्लू हाउस को 9 पॉइंट्स प्राप्त हुए और एक पॉइंट से ग्रीनहाउस विजय हुआ। इसी तरह रेड और येलो हाउस में मुकाबला रोमांचक हुआ और येलो हाउस 3 पॉइंट से मैच जीत गया। कबड्डी गर्ल्स वर्ग में ब्लू हाउस को रेड हाउस ने दो पॉइंट से हराया।
विद्यालय के प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने सभी खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को शुभकामना संदेश दिया, जिसमें उन्होंने बच्चों को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी अपने करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपना शानदार प्रदर्शन किसी खेल में दे सकते हैं उन्हें अपने माता-पिता और शिक्षक के सहयोग से जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय टीम में जाने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ललित चौरसिया ने बच्चों को सुरक्षा एवं संयम के साथ एक टीम में मिलकर कार्य करने और जीतने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रेहान, वेद, प्रेम बंशधारी आदि ने इस खेल महोत्सव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।