कौशाम्बी,
वैश्य परिवार ने शीतला माता को अर्पित किया सोने का छत्र,
यूपी के कौशाम्बी जिले के व्यापारी परिवार ने इक्यावन शक्तिपीठ कड़ा धाम में माता शीतला के मंदिर में सोने का छत्र अर्पित कर एक बार फिर समाज में बैश्य समाज का सिर गौरान्वित किया है, दारा नगर के रहने वाले दानवीर मनोज कुमार पुत्र किशोरी लाल ने कड़ा धाम स्थित माता शीतला देवी के मंदिर में सोने का छत्र माता को अर्पित किया है, मूल रूप से दारानगर के रहने वाले मनोज अग्रहरि वर्तमान में सिराथू कस्बे में रहते हैं और शीतला माता के चरणों में हमेशा उनका परिवार भक्ति में लीन रहता है ।सोने का छत्र मां को अर्पित करने के बाद वैश्य समाज का एक बार उन्होंने फिर गौरव बढ़ाया है।








