भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी जल्द बनेगा गणित (MATH) विषय का शोध (PHD) केंद्र,पूर्व कुलपति ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी,

भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी जल्द बनेगा गणित (MATH) विषय का शोध (PHD) केंद्र,पूर्व कुलपति ने किया निरीक्षण

यूपी के कौशाम्बी जिले के छात्र छात्राओं को अब शोध (PHD) के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी,बहुत जल्द भरवारी में भी छात्र छात्राएं गणित (MATH) विषय पर शोध कर सकेंगे।जिसके लिए  प्रोफेसर राजेंद्र सिंह ( रज्जू  भय्या ) विश्वविद्यालय , प्रयागराज  के  निर्देशानुसार प्रोफेसर पी०एन० पांडेय, पूर्व विभागाध्यक्ष, गणित विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं पूर्व कुलपति, नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय, हनुमानगंज, प्रयागराज ने महाविद्यालय के गणित विभाग, पुस्तकालय एवं अन्य संबंधित विभागों अनुभागों का निरीक्षण किया।

प्रोफेसर पांडेय ने भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रबोध श्रीवास्तव के कुशल प्रबंधन एवं मार्ग निर्देशन की सराहना की तथा  गणित विभागाध्यक्ष, डॉ० लक्ष्मी कान्त मिश्र  के  सुनियोजित  कार्य योजना  से   प्रभावित  हुए। उन्होने भवंस मेहता महाविद्यालय , भरवारी, कौशांबी को शोध केंद्र  ( विषय गणित ) बनाने के लिए अनुमति देने की सहर्ष अनुशंसा की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor