उत्तर प्रदेश,
पर्यटन सेक्टर में 129498 करोड़ रूपये के निवेश से 352800 लोगों को मिलेगा रोजगार-जयवीर सिंह,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देेने के लिए कुल 938 एमओयू निष्पादित कराये गये। जिनके माध्यम से प्रदेश में कुल 129498 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा और इसके माध्यम से 352800 लोगांे को रोजगार के अवसर सृजित होंगे। देशी-विदेशी जानीमानी कम्पनियों ने एमओयू हस्ताक्षर किये हैं। इन निवेशों को जमीन पर उतारने के लिए पर्यटन विभाग तेजी से कार्यवाही कर रहा है।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां देते हुए बताया कि पर्यटकों को बेहतर आतिथ्य सत्कार की सुविधायंें तथा पर्यटन सेक्टर से जुड़े सेवा क्षेत्र के सभी सेक्टरों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करते हुए रोजगार सृजन के लिए नई पर्यटन नीति-2022 जारी की गयी है। जिसके तहत पर्यटन सेक्टर में निवेशकों को स्टाम्प ड्यूटी में छूट के साथ सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि अभी विधानसभा में पेश किये गये वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में पर्यटन सेक्टर की योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही नई परियोजनाओं पर फोकस किया गया है। अगले कुछ समय मंे नैमिषारण्य तीर्थ धाम को पर्यटन के लिए विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही प्रदेश के सभी सर्किट एवं अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों को पर्यटन विकास की योजनाओं के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। इससे प्रदेश में पर्यटन गतिविधियॉ बढ़ेगी और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगें।