कौशाम्बी के दो शिक्षकों को मिला साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड,लखनऊ में रविवार को आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के दो शिक्षकों को मिला साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड,लखनऊ में रविवार को आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला,

यूपी के कौशाम्बी जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर शिक्षक नित नए प्रयास करते रहते हैं । बेसिक शिक्षा में नवाचार के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान के लिए लखनऊ में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने किया, जिसमें देश के कई राज्यों के शिक्षकों ने प्रतिभाग करते हुए अपने स्कूलों में कर रहे नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया ।

कौशाम्बी जनपद से भी दो शिक्षकों, नेवादा के कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हरिओम सिंह तथा कड़ा के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी के बीरेंद्र कुमार ने सेमिनार में प्रतिभाग करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संवर्धन के लिए होने वाले नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया । जिसके लिए दोनों शिक्षकों को कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्रीप्रकाश निमराजे तथा मिसेज क्लासिक यूनाइटेड नेशन 2019 विजेता सारिका साह ने साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की आयोजित पल्लवी शर्मा ने कहा की ऐसे सेमिनार के माध्यम से अलग अलग जगहों से आए शिक्षकों को एक दूसरे को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है जो बच्चों को शिक्षण प्रदान करने के सहायक होता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor