प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत रू0 219.03 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति की गई प्रदान

उत्तर प्रदेश,

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत रू0 219.03 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति की गई प्रदान,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत इन्सेंटिव मनी के रूप में भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश रू0 131.42 करोड़ (रु० एक सौ इकतीस करोड़ बयालीस लाख मात्र) तथा मैचिंग राज्यांश रू0 87.61 करोड़ (रु० सत्तासी करोड़ इकसठ लाख मात्र), कुल रू0 219.03 करोड़ (दो अरब उन्नीस करोड तीन लाख मात्र) की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत धनराशि का व्यय योजनान्तर्गत निर्धारित गाइडलाइंस/दिशा निर्देशों में उल्लिखित व्यवस्था एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त व्यवस्था के अन्तर्गत ही किया जाय।

जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि के नियम संगत आहरण/व्यय, स्वीकृत की गई धनराशि के विरुद्ध निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त होने तथा निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाने का दायित्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण लखनऊ का होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor