डिप्टी सीएम के आदेश एवम डीएम के निर्देश पर सचिन के पिता का जिला अस्पताल में शुरू हुआ पूर्णतः निःशुल्क इलाज

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम के आदेश एवम डीएम के निर्देश पर सचिन के पिता का जिला अस्पताल में शुरू हुआ पूर्णतः निःशुल्क इलाज,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू के फतेहपुर बेला गांव के सचिन के पिता रामनरेश का इलाज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आदेश एवम डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर जिला अस्पताल में पूर्णतः निःशुल्क इलाज शुरू किया जा चुका है,अपने बीमार पिता के लिए डिप्टी सीएम से सचिन ने गुहार लगी थी,जिसके बाद डिप्टी सीएम ने डीएम सुजीत कुमार को मुफ्त इलाज कराने का आदेश दिया था।

सिराथू के बेला फतेहपुर गांव निवासी राम नरेश की दोनों किडनियॉ खराब हैं,बहुत इलाज कराने के बाद रामनरेश का परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया था,रामनरेश के बेटे ने अपने पिता के इलाज के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से गुहार लगाई थी,डिप्टी सीएम के आदेश के बाद जिला अस्पताल में राम नरेश का इलाज शुरू कर दिया गया है।

डीएम सुजीत कुमार ने बताया की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आदेश के क्रम में सचिन के पिता रामनरेश का निरन्तर पूर्णतः निःशुल्क इलाज चल रहा है, सप्ताह में 03 दिन डायलिसिस किया जा रहा है, इलाज पर आने वाले व्यय का पूर्ण वहन सरकार द्वारा किया जायेंगा ।

डीएम सुजीत कुमार ने सी0एम0एस0, जिला अस्पताल डॉ0 दीपक सेठ को निर्देशित किया है कि सचिन के पिता का इलाज सुचारू रूप से निरन्तर चलता रहें तथा आवश्यकता पड़ने पर दवाओं आदि को स्थानीय स्तर पर खरीद किया जाय, जिस पर आने वाले व्यय का वहन सरकार द्वारा किया जायेंगा,उन्होंने सी0एम0एस0 को सचिन के पिता के ऑपरेशन पर आने वाले व्यय का विस्तृत स्टीमेट बनाकर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजने के निर्देश दियें है।

सचिन की बड़ी बहन, उम्र लगभग 12 वर्ष एवं छोटी बहन उम्र लगभग 10 से 11 वर्ष की पढ़ाई के लिए डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को आश्रम पद्यति बालिका विद्यालय में क्रमशः कक्षा-08 एवं 06 में तत्काल एडमिशन कराने के निर्देश दियें है। इसके साथ ही सचिन का भी एडमिशन आश्रम पद्यति बालक विद्यालय में कक्षा-06 में कराने के निर्देश दियें है। आश्रम पद्यति विद्यालय, रेसीडेन्शियल विद्यालय है, यहॉ पर निःशुल्क पढ़ाई के साथ ही रहने, खाने, ड्रेस एवं किताबें आदि निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं।जिला प्रशासन द्वारा सचिन के परिवार को पूर्ण आश्वासन दिया गया कि उन्हें हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जायेंगी, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर श्री सचिन का परिवार जिलाधिकारी, कौशाम्बी से सीधे सम्पर्क कर सकतें है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor