नगर पालिका परिषद भरवारी में जल्द मिलेगी अत्याधुनिक लाइब्रेरी,बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय

कौशाम्बी,

नगर पालिका परिषद भरवारी में जल्द मिलेगी अत्याधुनिक लाइब्रेरी,बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रतियोगी छात्र छात्राओं एवम बुजुर्गो को पढ़ने के लिए एक भी लाइब्रेरी नही है,जिसके चलते प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थियों को अपनी अच्छी पढ़ाई के लिए प्रयागराज जाना पड़ता है और वहा रहकर तैयारी करनी पड़ती है।

नगर पालिका परिषद भरवारी की नवनिर्वाचित अध्यक्षा कविता पासी जो कि एक बहुभाषी एवम हाई क्वालीफिकेशन से शिक्षित है उन्होंने नगर पालिका की पहली बोर्ड की बैठक में भरवारी ने एक अच्छी अत्याधुनिक लाइब्रेरी के लिए प्रस्ताव दिया जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।जिसके बाद भरवारी में जिले की पहली अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्षा ने कहा कि इस लाइब्रेरी के खुलने के बाद पढ़ाई के लिए प्रतियोगी छात्र छात्राओं प्रयागराज नही जाना पड़ेगा,उन्हे अच्छी से अच्छी पुस्तके इस लाइब्रेरी में उपलब्ध करा दी जाएगी जिससे कि वह अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor