पीएमश्री योजना मे ग्रामीण बच्चों को भी मिलेगी स्मार्ट क्लास की सुविधा,मंझनपुर ब्लॉक के पवैया गांव के विद्यालय में शुरू हुई योजना

कौशाम्बी,

पीएमश्री योजना मे ग्रामीण बच्चों को भी मिलेगी स्मार्ट क्लास की सुविधा,मंझनपुर ब्लॉक के पवैया गांव के विद्यालय में शुरू हुई योजना,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कौशाम्बी मंझनपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पवैया को पीएमश्री योजना के तहत चयनित किया गया है। शुक्रवार को योजना का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ पीएमश्री योजना का भी विस्तार से लाभ बताते हुए ग्रामीणों से वार्ता किया। इस मौके पर विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर हैण्डबाल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर लौटी विद्यालय के छात्र दर्शन, मनकी और राजकुमारी को सम्मानित किया।

पीमश्री योजना के विषय में बात करते हुए वेद सत्यार्थी ने कहा कि यह योजना गांव के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने का काम करेगी। जहां बच्चों को स्मार्ट क्लास मिलेगी इसके साथ खेलकूद के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगी। इस मौके पर उन्होंने बोलते कहां की हम सब का सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र भाई मोदी जैसे व्यक्ति बैठे हैं जो गरीब परिवार से आते हैं। उन्होंने गरीबों को नजदीक से देखा है और गरीबों की परेशानियों को समझते हैं। जो भी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं उसका लाभ गरीबों तक पहुंच रहा है। यह प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत जीवन में गरीबों को झेल कर आगे बढ़ाने के अनुभव को जानने के चलते हुआ है।

इस मौके पर उन्होंने हर घर जल, उज्जवला गैस, पीएम किसान सम्मान, वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं की चर्चा किया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान यशवंत यादव, हिंदू जागरण मंच के उपाध्यक्ष प्रकाश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश पटेल के साथ विद्यालय के शिक्षक डॉ नेहा ओझा, निर्मला तिवारी, मनोज कुमार, हीरालाल कैथल, कमल सिंह यादव, अमित कुमार, राम बदन के साथ सैकड़ो की संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor