कौशाम्बी,
बाबा TVS के मैनेजिंग डायरेक्टर एवम साथियों ने हर हर महादेव सेवा मण्डल मानसा (पंजाब) को भेजा 21 हजार का चेक,
हर हर महादेव सेवा मण्डल मानसा (पंजाब) जो कि अमरनाथ यात्रा के दौरान भण्डारा संचालन के पुरोधा है, विगत कई वर्षों से बाबा बर्फानी जैसे असंभावित स्थान में विषम परिस्थितियों में भी अपने भण्डारे की सेवा दर्शनार्थियों को निरन्तर प्रदान करते चले आ रहे हैं।
इसी क्रम में तपोस्थली अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर एवं श्री राम लला को विराजित होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत वर्ष सहित अपितु देश के विभिन्न हिस्सों से पधार रहे दर्शनार्थियों की सुविधा एवं परमार्थ सेवा हेतु धार्मिक रीति रिवाज से अयोध्या में श्री राम मंदिर के पास दिनांक 13/01/2024 से 22 जनवरी 2024 तक विशाल भण्डारे का आयोजन किया है।
जिसमें हर हर महादेव सेवा मण्डल को बाबा TVS के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित केसरवानी एवम ग्रुप से जुड़े समस्त मित्रों की तरफ से उक्त विशाल भण्डारे के लिए 21 हजार रुपए का चेक सौंपा गया जिससे लोगो को प्रसाद वितरण जैसे कार्य किए जा सके।








