नगर पालिका भरवारी के चमन्धा,भटपुरवा में पहुंची सपा के सिराथू MLA की दो दर्जन लाइट,जगमग हुए मोहल्ले

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी के चमन्धा,भटपुरवा में पहुंची सपा के सिराथू MLA की दो दर्जन लाइट,जगमग हुए मोहल्ले,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर के ग्रामीण क्षेत्र में चमन्धा और भटपुरवा में सपा कार्यकर्ता की मांग पर सिराथू MLA पल्लवी पटेल ने विधायक निधि से दो दर्जन स्ट्रीट लाइट भेजी है,सपा कार्यकर्ता विपिन मौर्य ने सभी स्ट्रीट लाइटों को गांव में लगवा दिया जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मोहल्ले जगमग हो गए।

नगर पालिका परिषद भरवारी के केशव नगर वार्ड में अंधेरा रहता था जिसके लिए सपा कार्यकर्ता विपिन मौर्य ने सिराथू MLA पल्लवी पटेल से स्ट्रीट लाइट के लिए मांग की थी,कार्यकर्ता के अनुरोध पर सिराथू MLA ने गांव में दो दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइट भेजी जिसे सपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र के मोहल्ला में लगवा दिया,जब यह स्ट्रीट लाइट रात एम जली तो मोहल्ले जगमग हो गए।

सपा कार्यकर्ताओं एवम क्षेत्र के लोगो ने इसके लिए सिराथू MLA को धन्यवाद दिया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor