मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदाता सूची प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति़-पत्र देकर किया पुरस्कृत

कौशाम्बी,

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदाता सूची प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति़-पत्र देकर किया पुरस्कृत,

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम राजेश कुमार रॉय को कौशाम्बी जनपद में मतदाता सूची प्रबन्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय, उत्कृष्ट एवं अभिनव कार्य के लिए प्रशस्ति़-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं एडीएम प्रबुद्ध सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जिला निर्वाचन अधिकारी को मोमेन्टों एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।

ज्ञात हो कि जनपद का पूर्व में जेण्डर रेसियों 883 था, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में छूटे हुए पात्र महिलाओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ा गया, जिससे जेण्डर रेसियो बढ़कर 887 हो गया हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में 36582 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में 5326 फार्म-8 प्राप्त करते हुए मतदाता सूची में संशोधन की कार्यवाही की गई।

जनपद के अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची के लिए किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय को सम्मानित किया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor