कौशाम्बी,
कौशाम्बी की एथलेटिक्स सुनीता ने दुबई में मनवाया अपना लोहा,5 हजार मीटर रेस में जीता ब्रांज मेडल,
यूपी के कौशाम्बी जिले की एथलेटिक्स सुनीता ने एक बार फिर जूनियर एथलेटिक्स एशियाई अंडर 20 चैंपियनशिप में विदेश की धरती दुबई में अपना लोहा मनवाया है,सुनीता ने 5000 मीटर की रेस में ब्रांज़ मेडल जीता है,सुनीता ने यूथ एशिया कुवैत 2022 मे 3000 मीटर मे सिल्वर मेडल जीता था।
भारतीय खिलाड़ी एथलेटिक्स सुनीता की जीत पर प्रदेश और जिले में खुशी की लहर है,सुनीता की जीत की खबर पर उसके घर पर बधाई देने वालो की लाइन लगी हुई है।








