कौशाम्बी की साइबर थाना पुलिस टीम ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते से ट्रांसफर किए गए पूरे रुपए 2,79,891 कराए वापस

कौशाम्बी,

साइबर थाना पुलिस टीम ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते से ट्रांसफर किए गए पूरे रुपए 2,79,891 कराए वापस,

यूपी के कौशाम्बी जिले की साइबर थाना पुलिस टीम ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते से ट्रांसफर किए गए 2,79,891 रुपए वापस कराए,पीड़ित युवक ने इसके लिए कौशाम्बी जिले की साइबर थाना पुलिस और सैनी कोतवाली पुलिस को धन्यवाद दिया है।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के परास निवासी मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद इशहाक ने थाना सैनी में शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैंक अकाउण्ट से धोखाधड़ी कर 2,79,891 /- रुपये ट्रान्सफर कर लिये गये हैं, जिसके सम्बन्ध में थाना सैनी पर मु0अ0सं0 29/24 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था।

इसी क्रम में थाना सैनी पुलिस निरी० अयोध्या कुमार (विवेचक) के साथ साइबर थाना टीम द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्यवाही करते हुये 21.07.2024 को मोहम्मद सैफ के अकाउण्ट से ट्रान्सफर कराई गई सम्पूर्ण धनराशि 2,79,891/-रू0 उनके खाते में वापस कराया गया। धनराशि वापस होने पर आवेदिक द्वारा थाना सैनी में उपस्थित होकर कौशाम्बी पुलिस व साइबर थाना/थाना सैनी टीम को धन्यवाद दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor