डीएम की जनसुनवाई में पहुंचा जीशान,की एडमिशन नहीं किए जाने की शिकायत,डीएम ने बीएसए को एडमिशन कराने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम की जनसुनवाई में पहुंचा जीशान,की एडमिशन नहीं किए जाने की शिकायत,डीएम ने बीएसए को एडमिशन कराने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम  मधुसूदन हुल्गी द्वारा कार्यालय कक्ष में जन सुनवाई के दौरान विद्यार्थी जीशान, पुत्र एहसान अहमद निवासी ग्राम-कोसमइनाम तहसील-मंझनपुर ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पिता बाहर रहते हैं, वह बहुत ही निर्धन परिवार से हैं। जीशान ने बताया कि कक्षा-01 से कक्षा 05 तक की पढ़ाई घर पर ही किया है। उसको कौशाम्बी इंटर कॉलेज में कक्षा-06 में प्रवेश नहीं दिया जा रहा हैं। प्रधानाचार्य ने यह कहकर मना कर दिया है कि गृह शिक्षा के आधार पर विद्यालय में प्रवेश नहीं लिया जायेंगा।

डीएम ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मौके पर ही विद्यार्थी से कुछ सवाल पूॅछे, जिस पर विद्यार्थी द्वारा सही जवाब दिया गया,डीएम ने विद्यार्थी को शाबासी देते हुए मौके पर ही बीएसए को बुलाकर उनके आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करवाने के निर्देश देते हुए विद्यार्थी का विद्यालय में दाखिला कराने का निर्देश दिया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor