कौशाम्बी,
मूरतगंज में शुरू हुआ सड़क और नाली निर्माण,सभासद प्रतिनिधि ने पूजन कर किया कार्य का शुभारंभ,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में वार्ड न0 25 पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर (मूरतगंज) में पंचम होटल से ननका के मकान होते हुए सत्य नारायण कश्यप के मकान तक सी०सी० रोड व नाली का निर्माण का टेंडर नगर पालिका ने कर दिया है,लगभग 31 लाख की कीमत से सीसी सड़क और नाली का निर्माण का कार्य आज से शुरू हो गया है।जिसका शुभारंभ वार्ड के सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता ने किया।
वार्ड की सभासद ज्योति गुप्ता की मांग पर नगर पालिका ने सीसी सड़क और नाली निर्माण की मंजूरी देते हुए टेंडर निकाला था,जिसके बाद बुधवार को सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता ने भूमि पूजन कर सीसी सड़क और नाली का निर्माण प्रारंभ किया।सीसी सड़क और नाली निर्माण के बाद अब वार्ड के इस स्थान पर गंदगी समाप्त हो जायेगी।वही सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता ने ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि कार्य में गुणवत्ता की कमी की गई तो इसकी शिकायत वह डीएम से करेंगे।