CHC सराय अकिल में NQAS सर्टिफिकेशन की तैयारी,महाकुंभ को ध्यान में रखकर होगा विस्तार 

कौशाम्बी,

CHC सराय अकिल में NQAS सर्टिफिकेशन की तैयारी,महाकुंभ को ध्यान में रखकर होगा विस्तार ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार दोपहर को सीएमओ डॉ. संजय कुमार और अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान लैब, ऑपरेशन थिएटर, एनईसीयू, वार्ड आदि का गहन निरीक्षण कर सीएचसी को NQAS सर्टिफिकेशन के मानकों पर खरा उतारने की रूपरेखा तैयार की गई। यह कदम इस सीएचसी को विशेष मान्यता दिलाने के साथ-साथ आर्थिक सहायता और आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित करेगा।

कौशाम्बी जिले में NQAS से सर्टिफाइड होने वाला पहला सीएचसी कड़ा है, जिसे प्रदेश में 91.2% की सर्वोच्चता प्राप्त हुई। अब, सराय अकिल को दूसरा इंक्वास-सर्टिफाइड सीएचसी बनाने की योजना है। 15 से 30 नवंबर के बीच भारत सरकार की टीम इस कार्य का मूल्यांकन करेगी।

महाकुंभ मेले को दृष्टिगत रखते हुए इस सीएचसी का विस्तार योजना में है। चूंकि सराय अकिल एक प्रमुख परिवहन मार्ग है, इसे 30 से 50 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें 10 बेड का ट्रामा सेंटर भी होगा। इसमें डिलीवरी रूम, मेडिकल ऑफिसर क्वार्टर, चैम्बर, पैथोलॉजी लैब और आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कौशाम्बी के तेज प्रताप, जो एक कुशल सर्जन हैं, उन्हें सप्ताह में तीन दिन के लिए यहां अटैच किया जा रहा है, साथ ही एक ऑर्थोपेडिक सर्जन को भी यहां नियुक्त किया जाएगा ताकि मरीजों को विशेष देखभाल मिल सके। गर्भवती महिलाओं के लिए जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को मंझनपुर या प्रयागराज का रुख नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि सराय अकिल सीएचसी के इस विस्तार से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का नया युग प्रारंभ होगा, जिससे हजारों लोगों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं अपने नजदीक मिल सकेंगी।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor