कौशाम्बी,
कौशाम्बी जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने वाली LIU टीम को मिला प्रशस्ति पत्र,विभाग में खुशी की लहर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कुछ क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील है,इस क्षेत्रों सहित पूरे जनपद में सुरक्षा में सेंध लगाने वालो की गुप्त सूचना सबसे पहले प्रशासन और शासन तक पहुंचाने वाली,बड़ी घटनाओं को होने से पहले रोकने वाली सूचनाएं एवं जनपद के सभी क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर नजर रखने वाले जिले की LIU टीम को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
स्थानीय अभिसूचना इकाई LIU टीम के एसआई सुशील कुमार,हेड कॉन्स्टेबल अतुल दीक्षित एवं कांस्टेबल सुनील कुमार को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है,एसपी के निर्देश पर उक्त प्रशस्ति पत्र को जनपद के प्रभारी LIU इंस्पेक्टर आशीष सचान ने टीम को सौंपा है।
जनपद में पहली बार LIU टीम को प्रशस्ति पत्र दिए जाने से विभाग में खुशी का माहौल है।