कौशाम्बी,
राज्य स्तरीय फल एवं शाक भाजी प्रतियोगिता में कौशाम्बी जिला कारागार को मिला दो सब्जियों में प्रथम और दो में मिला तृतीय स्थान,
राज्य स्तरीय प्रादेशिक फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रर्दशनी का अयोजन 07, 08 व 09 फरवरी को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में किया गया, इस प्रतियोगिता में कौशाम्बी जिला कारागार के कृषि फार्म में उत्पादित शाकभाजी का प्रतिभाग किया गया।
उक्त राज्य स्तरीय प्रर्दशनी में जिला कारागार, कौशाम्बी द्वारा प्रर्दशित शाकभाजी को 02 सब्जी में प्रथम स्थान एवं 02 सब्जी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
उक्त प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु अजितेश कुमार, जेल अधीक्षक द्वारा विशेष रूचि लेकर उनके निर्देशन में कारागार के सीमित संशाधन से सब्जियों का उत्पादन कराया गया।