राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित समर इंटर्नशिप के लिए महर्षि कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्रों का हुआ चयन

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित समर इंटर्नशिप के लिए महर्षि कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्रों का हुआ चयन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के महर्षि कॉलेज ऑफ़ लॉ परसरा भरवारी के एल एल बी के दो छात्र छात्राओं का चयन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित समर इंटर्नशिप के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राज्य स्तर पर किया है।

कालेज की लॉ की छात्रा आरती पटवा एवं छात्र मिथिलेश बाबू का चयन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित समर इंटर्नशिप के लिए किया है, इस अवसर पर महर्षि कॉलेज ऑफ़ लॉ के प्रबंधक प्रखर श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में महाविद्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर छात्रों के उत्थान के लिए एवं उन्हें नई चीज़ सीखने के लिए प्रेरित करेगा। प्रवक्ता बृजेश सिंह ने सभी चयनित छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor