फसलों  के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढा़ने के लिए प्रधानमंत्री को आभार : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ,

फसलों  के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढा़ने के लिए प्रधानमंत्री को आभार : योगी आदित्यनाथ

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्नदाता किसानों को फसलों के लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने हेतु वर्ष 2023-24 के लिए रबी की 06 फसलों  के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम0एस0पी0) में वृृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल का एम0एस0पी0 में वृद्धि का यह निर्णय अभिनन्दनीय है। यह किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करने में अपना योगदान देगा।
ज्ञातव्य है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रबी फसलों के विपणन सीजन 2023-24 के लिए एम0एस0पी0 में वृद्धि की गयी है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। इनमें मसूर के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 500 रुपये प्रति कुन्तल, सफेद सरसांे और सरसों में 400 रुपये प्रति कुन्तल, कुसुंभ में 209 रुपये प्रति कुन्तल, गेहूं में 110 रुपये प्रति कुन्तल, चना में 105 रुपये प्रति कुन्तल तथा जौ में 100 रुपये प्रति कुन्तल की वृद्धि की गयी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor